Next Story
Newszop

कोटा में खत्म होगी पानी की किल्लत! 395 करोड़ की अमृत 2.0 योजना के तहत 24 घंटे मिलेगी जल सुविधा

Send Push

कोटा शहर की हर कॉलोनी में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति का सपना अब साकार होगा। 395 करोड़ रुपए की अमृत 2.0 योजना के तहत तैयार डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद जलदाय विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोटा में नई पाइप लाइन बिछाना, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी), ओवरहेड टैंक, पंप हाउस का निर्माण, घर-घर पानी की मीटरिंग और स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं शामिल हैं। इस माह के अंत तक काम शुरू होने की संभावना है। अगले तीन साल में यानी 2027 तक कोटा 24 घंटे जलापूर्ति वाला प्रदेश का पहला शहर बन जाएगा।

400 किमी लंबी नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी
अमृत 2.0 परियोजना योजना के तहत उत्तर निगम क्षेत्र के लिए 175 करोड़ रुपए और दक्षिण निगम क्षेत्र के लिए 220 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। दोनों क्षेत्रों में करीब 400 किमी लंबी नई वितरण पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इससे शहर के पुराने क्षेत्रों में जर्जर हो चुकी पाइप लाइनों की जगह ली जाएगी। शिवाजी पार्क (डीसीएम रोड) में 1000 लाख लीटर क्षमता के दो तथा रानपुर में 400 लाख लीटर क्षमता के दो जल उपचार संयंत्र बनाए जाएंगे। साथ ही उत्तर क्षेत्र में 21000 तथा दक्षिण क्षेत्र में 22,500 कनेक्शन दिए जाएंगे, जिससे कोटा की करीब एक चौथाई आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।

30 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखा गया
यह परियोजना कोटा शहर की आगामी 30 वर्षों की जल जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें शहरी विस्तार, नव विकसित कॉलोनियों, प्रस्तावित एयरपोर्ट, औद्योगिक क्षेत्र तथा सरकारी संस्थानों की बढ़ती मांगों को शामिल कर दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित किया गया है। इसमें नांथा, ठेकड़ा, देवली अरब, रायपुरा, धाकड़खेड़ी, रानपुर, नया गांव, आंवली रोजड़ी, विवेकानंद नगर, आरके पुरम क्षेत्र को भी शामिल किया गया है। बालाकुंड, विज्ञान नगर, सुभाष नगर, महावीर नगर प्रथम, तृतीय तथा छावनी-कोटड़ी क्षेत्र में पुरानी पाइप लाइन को बदलकर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

ये होंगे मुख्य निर्माण कार्य
रानपुर और शिवाजी पार्क में 1400 लाख लीटर क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
कोटा यूनिवर्सिटी के पास ब्रेक प्रेशर टैंक (2.17 करोड़) और रॉ वाटर रिजर्वायर और पंप हाउस (6.40 करोड़)
अकेलागढ़ में नया पंप हाउस, पुराने का जीर्णोद्धार


वाल्व और वाटर सप्लाई सिस्टम को पीएलसी/स्काडा तकनीक से संचालित किया जाएगा

सभी क्षेत्रों में मास्टर कंट्रोल रूम से निगरानी
15 नए ओवरहेड वाटर टैंक
उत्तर निगम क्षेत्र


प्रेम नगर (श्रीराम रेयंस के सामने) - 25 लाख लीटर
मधुबन कॉलोनी - 31 लाख लीटर
हनुमतखेड़ा (सरकारी स्कूल) - 20 लाख लीटर
सोगरिया - 10 लाख लीटर
जींद बाबा मंदिर - 15 लाख लीटर
दक्षिण निगम क्षेत्र
बालाकुंड - 12.5 लाख लीटर
जाट समाज - 20 लाख लीटर
पटवार प्रशिक्षण स्कूल - 20 लाख लीटर
आमली चना- 20 लाख लीटर
विवेकानन्द नगर - 20 लाख लीटर
महावीर नगर द्वितीय-12.5 लाख लीटर
महावीर नगर प्रथम-10 लाख लीटर
सुभाष नगर-20 लाख लीटर
सहायक अभियंता नगर उपखंड तृतीय-15 लाख लीटर
वन कार्यालय तालाब ग्राम- 9 लाख लीटर

Loving Newspoint? Download the app now