अजमेर विकास प्राधिकरण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद तय समय में अजमेर की आनासागर झील के वेटलैंड में बने सात अजूबों को हटाने में विफल रहा है। पिछले एक माह में एडीए सात अजूबों पर कार्रवाई करने की बजाय वैकल्पिक वेटलैंड का प्रस्ताव तैयार करने पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में होनी है। इसमें सरकार और एडीए को वेटलैंड के निर्माण हटाने के साथ ही वैकल्पिक वेटलैंड का प्रस्ताव बनाने के संबंध में रिपोर्ट देनी है।
टेंडर प्रक्रिया में उलझा है काम
अजमेर विकास प्राधिकरण ने सुप्रीम कोर्ट को 19 मई से पहले सात अजूबों को पूरी तरह हटाने का हलफनामा दिया था। लेकिन तकनीकी दिक्कतों के बहाने सात अजूबे अभी भी अपनी जगह पर हैं। एडीए ने इन्हें हटाने के लिए टेंडर आमंत्रित किए लेकिन एक ही टेंडर आने के कारण कार्यादेश जारी नहीं हो सका। ऐसे में प्राधिकरण दोबारा टेंडर आमंत्रित करेगा। इस प्रक्रिया में एक माह और लगने की उम्मीद है।
वैकल्पिक वेटलैंड की कार्ययोजना में दिखाई तेजी
एडीए भले ही सेवन वंडर्स को पूरी तरह हटाने में विफल रहा हो, लेकिन वैकल्पिक वेटलैंड तलाशने और उसकी कार्ययोजना बनाने में तेजी दिखा रहा है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट को दिए गए जवाब में बताया गया है कि शहर में करीब 19 बीघा जमीन को वेटलैंड के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें वरुण सागर में 10 बीघा और तबीजी में 9 बीघा जमीन चिह्नित की गई है। माना जा रहा है कि आगामी सुनवाई के दौरान इसकी कार्ययोजना कोर्ट के समक्ष पेश की जाएगी। इसके लिए सरकार और एडीए ने तैयारी कर ली है।
सुप्रीम कोर्ट सख्त
सुप्रीम कोर्ट ने सेवन वंडर्स के साथ वेटलैंड में किए गए अन्य निर्माणों को हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रशासन ने फूड कोर्ट निर्माण हटाने के साथ ही कुछ अन्य निर्माणों को भी हटा दिया, लेकिन सेवन वंडर्स के ढांचे हटाने के लिए समय मांगा।
You may also like
कल अररिया में रहेंगे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
Tiger Attack: केरल में मलप्पुरम में बाघ ने हमला कर व्यक्ति को मार डाला, 200 मीटर तक जंगल में घसीट ले गया बॉडी
राजस्थान में 1300 फीट की ऊँचाई पर स्थित है मां का चमत्कारी मंदिर, इन्ही के आशीष से पृथ्वीराज चौहान ने गौरी को 17 बार चटाई थी धूल
Tral Encounter: आतंकवादियों को जब सेना ने घेरा तो चूहे की तरह छिपने लगे, ड्रोन में सबकुछ हुआ कैद-वीडियो
शाबाश! जम्मू कश्मीर पहुंच कर आर्मी चीफ ने बढ़ाया सैनिकों का हौसला, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना