बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। ऐसे में 20 से 23 मई के बीच कभी भी यह कार्यक्रम हो सकता है। जिसके लिए सीएम भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह बांसवाड़ा जा सकते हैं। सीएम और केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा 38 हजार पीएम आवास बांसवाड़ा में स्वीकृत हुए हैं। जिनकी शत-प्रतिशत स्वीकृति भी जारी हो चुकी है।
देश और प्रदेश में बांसवाड़ा की रैंकिंग बेहतर रही। इस वित्तीय वर्ष में 4700 पीएम ग्रामीण स्वीकृत हुए, जबकि इसी कार्यक्रम में 10 हजार और आवासों की घोषणा हो सकती है। वहीं जिन लोगों को पीएम आवास स्वीकृत हो गए हैं। उन्हें सीएम और केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। दोनों अतिथि उन लोगों में से चयनित लाभार्थियों को मकान की चाबी सौंपेंगे, जिनके आवास पूर्ण हो चुके हैं।
बता दें कि कलेक्टर ने बांसवाड़ा में कंट्रोल रूम स्थापित किया, उन्होंने खुद भी लाभार्थियों से बात की। आवास स्वीकृति और पूर्णता में आने वाली बाधाओं को चिन्हित कर उनका त्वरित समाधान किया गया। केन्द्र सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष में 20 हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए थे। आधा वर्ष बीतने के बाद 18 हजार और प्राप्त हुए, जिन्हें जोड़कर 38 हजार का लक्ष्य प्राप्त किया गया।
You may also like
किरेन रिजिजू ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर भारतीय वैज्ञानिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की
ओडिशा में 'भारतनेत्र' का शुभारंभ, युवाओं को डिजिटल वित्त में मिलेगा प्रशिक्षण
Cortisol Test : Stress का असली कारण Cortisol? पढ़ें Test Timing और Normal Range की पूरी डिटेल
Shani Amavasya 2025: शनि अमावस्या पर करें आप भी ये छोट छोट उपाय, मिलेगी आपको कृपा
Jokes: संता – अरे ये तेरे हाथ पैर कैसे टूट गए? बंता – कुछ नहीं यार, पड़ोस में जो चाइनीज रहता है उसकी बिवी मर गई,पढ़ें आगे..