भोपाल । केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाआज से मध्य प्रदेश के चार दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे अपने गृह नगर और लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाएंगे और पिछले दिनों भारी बारिश के चलते आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पहुंचकर लोगों का हालचाल जानेंगे, साथ ही प्रभावितों के लिए किए जा रहे राहत कार्यों का जमीनी स्तर पर निरीक्षण करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के इस प्रवास की शुरुआत आज शिवपुरी जिले के दौरे से होगी। वे आज दोपहर में दिल्ली से ग्वालियर आएंगे और यहां से शाम को रवाना होकर शिवपुरी जिले के कोलारस विकासखंड के ग्राम लिलवाड़ा पहुंचेंगे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे। रात में वे शिवपुरी के टूरिस्ट विलेज में रुकेंगे। अगले दिन 22 अगस्त को वे संगेश्वर, लगदा, लालपुर और बांसखेड़ी गांवों का दौरा कर बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।
सिंधिया 23 और 24 अगस्त को गुना और अशोकनगर जिलों के कई बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे। इनमें चंदेरी क्षेत्र के अखाईघाट, साजापुर, पोरू खेड़ी, अमरोड़ खेड़ी, अशोकनगर जिले के बारखेड़ा जमाल, गोरा बहादुरपुर और मुंगावली क्षेत्र के अन्य गांव शामिल हैं। 24 अगस्त को प्रवास के अंतिम दिन वे गुना जिले के बमोरी क्षेत्र के तुमादा, बाँधा और फतेहगढ़ गांवों में बाढ़ पीड़ितों से संवाद करेंगे।
You may also like
ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने पर नहीं लगेगा कोई जुर्माना, रेल मंत्री ने कर दिया साफ, जानें क्या कहा
'उसे भारत का टी20 उप-कप्तान इसलिए चुना गया है, क्योंकि उसमें क्षमता है' शुभमन गिल के सपोर्ट में उतरा पूर्व भारतीय
गांव में आई बाढ़ सब भागने लगे भक्त नहीं गया बोलाˈˈ भगवान मुझे बचाएंगे जाने फिर क्या हुआ
दूध पर जमेगी पराठे जैसी मोटी मलाई, घी से भर जाएगा जार, पूनम देवनानी ने बताया राज, बस 2 गलतियों से होगा बचना
महाराष्ट्र : राज ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की, नगर नियोजन और ट्रैफिक जाम पर चर्चा हुई