
अलवर। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) की पहल ‘सबको बीमा अभियान 2047’ के अंतर्गत जनरल इंश्योरेंस काउंसिल द्वारा संचालित बीमा शिक्षा एवं जन जागरूकता अभियान ‘अच्छा किया बीमा लिया’ की शुरुआत सोमवार को की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) बीना महावर ने कलक्ट्रेट परिसर से बीमा जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि यह वैन आगामी पांच दिनों तक जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन को बीमा के महत्व के प्रति जागरूक करेगी। यह अभियान नुक्कड़ नाटकों, लाइव प्रस्तुतियों और संवादात्मक सत्रों के माध्यम से जीवन, स्वास्थ्य और जनरल बीमा की उपयोगिता को सरल भाषा में जन-जन तक पहुँचाएगा।
डॉ. दास ने बताया कि पहले दिन वैन ने कलक्ट्रेट, रेलवे स्टेशन एवं मालाखेड़ा नगर पालिका परिसर में आमजन से संवाद कर बीमा संबंधी जानकारी साझा की, जिसे लोगों ने उत्साहपूर्वक सराहा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य "हर व्यक्ति तक बीमा की पहुँच और समझ" को साकार करना है। कार्यक्रम में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही। 7 सदस्यीय टीम इस अभियान में प्रमुख भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर विभाग की उप निदेशक सुरभि चौधरी, यूआईआईसी के मंडलीय प्रबंधक शंकर लाल मीना, शाखा प्रबंधक दयाराम मीना, प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण गोयल सहित जिला स्तरीय समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
You may also like
'पीबीकेएस और आरसीबी के बीच क्वालीफायर 1 एक रोमांचक मुकाबला होगा' : उथप्पा
Indian rappers threat : सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि के बाद एमीवे बंटाई को मिली गोल्डी बरार से जान से मारने की धमकी
पंजाब : नशे का कारोबार करने वाले भाइयों के मकान पर चला बुलडोजर
भारतीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के लिए सरकार बेहतर क्वालिटी स्टैंडर्ड पर कर रही फोकस : निधि खरे
ओम राउत ने 'कलाम' में धनुष को किया कास्ट, बोले- 'उनसे बेहतर कोई नहीं'