
झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र के कोलिहान नगर में गुरुवार सुबह कॉलेज का परीक्षा देने जा रही बाइक सवार छात्रा और उसके मामा की एक्सीडेंट में मौत हो गई। बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक समेत सड़क के किनारे मुंह के बल गिरे मामा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भांजी ने इलाज के लिए जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
खेतड़ी थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि मेहाड़ा थाना क्षेत्र देवनगर बाडलवास (खेतड़ी) निवासी मुनेश (18) पुत्री मूलचंद अपने मामा संजू (35) पुत्र बंसीलाल निवासी रूपसराय, नांगल चौधरी के साथ खेतड़ी आ रही थी। इस दौरान सवारियों से भरी स्लीपर बस जोधपुर से सिंघाना जा रही थी। कोलिहान नगर बस स्टैंड के पास बस ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। मामा संजू बाइक समेत उछलकर सड़क के किनारे भरे पानी में मुंह के बल गिरी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दोनों को एंबुलेंस से राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने संजू को मृत घोषित कर दिया। जबकि मुनेश की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद नीमकाथाना रेफर कर दिया। रास्ते में ही मुनेश ने भी दम तोड़ दिया।
थानाधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद वह जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और बस को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया गया है। फिलहाल दोनों मृतकों के शव राजकीय उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा परिजनों ने बताया कि मुनेश खेतड़ी के निजी कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा थी। उसका परीख्ज्ञज्ञ केन्द्र सरकारी कॉलेज में आया था। सुबह 7 से 10 बजे तक पेपर होना था। इसी वजह से वह सुबह 6 बजे घर से निकली थी। लेकिन कॉलेज पहुंचने से पहले ही रास्ते में हादसा हो गया। हादसे की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग खेतड़ी के राजकीय अस्पताल पहुंचे।
You may also like
पापड़ बेचने वाला बना सुपर टीचर, ऑटो ड्राइवर ने रच दिया इतिहास… राष्ट्रपति के साथ लंच की ये कहानी चौंका देगी!
मजेदार जोक्स: सर, आपने मुझे क्यों मारा?
आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य नीति को दी मंजूरी
सिरसा में एक क्विंटल चूरापोस्त और नशीली दवाइयां बरामद
मुख्यमंत्री ने ढेकियाजुली में की महिला उद्यमिता अभियान की शुरुआत