भोपाल । मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून की एंट्री हो गई है। कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि एक मानसून टर्फ जैसलमेर, जोधपुर, कोटा से गुना-बैतूल होते हुए दक्षिणी छत्तीसगढ़ से गुजर रही है। यहीं पर लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) की एक्टिविटी भी है। वहीं, एक अन्य टर्फ दक्षिणी हिस्से में सक्रिय है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी, चक्रवात भी एक्टिव है। इन वजहों से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। 18 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी पर एक नया लो प्रेशर एरिया के सक्रिय होने की संभावना है।
इससे पहले शनिवार को बड़वानी के राजपुर नगर में तेज बारिश हुई, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए। रूपा नदी में अचानक बाढ़ आ गई। कई लोगों की गाड़ियां और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। खरगोन जिले में भी पहाड़ी क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं। कुंदा नदी में इस सीजन की पहली बाढ़ आई। वहीं, भोपाल, शाजापुर, खरगोन, धार, सिवनी समेत 15 जिलों में बारिश हुई। इससे बारिश का आंकड़ा भी बढ़ा है। रविवार को भी इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और जबलपुर संभाग में टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी देखने को मिलेगी। बता दें कि प्रदेश की औसत बारिश 37 इंच है, जबकि 31 इंच पानी गिर चुका है, जो कोटे की 84 प्रतिशत है। वहीं, अब आंकड़ा कोटे से सिर्फ 6 इंच दूर है। दूसरी ओर, अब तक 6.2 इंच ज्यादा यानी, 24.8 इंच बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है, जो महीने के आखिरी तक चलता रहेगा। ऐसे में कई जिलों में बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो जाएगा। हालांकि, अब तक ग्वालियर समेत 10 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों की तस्वीर बेहतर नहीं है। वहीं, पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 30 प्रतिशत और पश्चिमी हिस्से यानी, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में 20 प्रतिशत बारिश अधिक हुई है। अब तक ओवरऑल 25 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है।
You may also like
BPH vs LNS Dream11 Prediction, The Hundred 2025: डेविड वॉर्नर को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
'वोटर अधिकार यात्रा' मतलब 'बेसलेस लोगों की ब्रेनलेस यात्रा' : मुख्तार अब्बास नकवी
राजद के अध्यक्ष लालू यादव पुराने अंदाज में दिखे, कहा- भाजपा को नहीं आने देना है
इटली में युद्धाभ्यास पूरा कर यूरोप की ओर बढ़ा भारतीय युद्धपोत आईएनएस तमाल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ से 314 लोगों की मौत, 156 घायल, बचाव अभियान जारी