जोधपुर। जैसलमेर जिले के थइयात गांव के पास में निजी बस में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या 26 पहुंच गई है। एमजीएच अस्पताल में अब दो लोग वेंंटिलेटर पर है। अस्पताल में उपचाराधीन इमामत नाम के महिला की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई। इधर पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन के सुपुर्द किया है। अहमदाबाद रैफर किए गए पीर मोहम्मद की इमामत है। वह 85 फीसदी तक झुलस गई थी। जबकि युवक लाठी जैसलमेर का ओमाराम भील है।
जैसलमेर जिले में थइयात गांव की सरहद में गत सप्ताह निजी बस में भीषण आग लगने से एक और मौत के बाद मृतकों की संख्या अब 26 हो गई है। इस हादसे की शिकार होने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में सबसे पहले इमामत को एमजीएच लाया गया था। 85 फीसदी जलने के कारण शुरू से ही उसकी जान को खतरा बना हुआ था। आखिरकार सोमवार की देर रात इमामत ने अंतिम सांस ली। वहीं उसके पति पीर मोहम्मद का उपचार जारी है। उसे अहमदाबाद रैफर किया गया है। वहीं मंगलवार को लाठी जैसलमेर निवासी ओमाराम भील की भी मौत हो गई। महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर फतेह सिंह ने बताया कि दो घायल वेंटिलेटर पर है। 6 घायलों का डॉक्टर और नर्सिंग की स्पेशल टीम के निगरानी में उपचार चल रहा है।
You may also like
दीपावली दीया विवाद: क्या भाजपा को अखिलेश यादव ने दे दिया 'हिंदुत्व' वाला हथियार, कहीं फीका न पड़ जाए PDA
57 मिलियन फॉलोअर वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम क्रिएटर से ठगी, कंटेंट चोरी के फेक स्ट्राइक से डरकर 50 लाख लुटा दिए
मप्रः समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम आज, मुख्यमंत्री करेंगे लोगों की शिकायतों का समाधान
Bihar Elections 2025:इंडिया ब्लॉक में सीएम फेस के तौर पर तेजस्वी का नाम आज हो सकता हैं घोषित, पीसी में हो सकती हैं घोषणा
राहत, पर चिंता भी