मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे पिछले कुछ दिनों से चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग ने मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी की है। चुनाव आयोग का पर्दाफाश करने के लिए राज ठाकरे ने ‘सत्याचा मोर्चा’ निकालने का फैसला किया है।
मनसे प्रमुख Raj Thackeray गुरुवार, (30 अक्टूबर) को खुद मतदाता सूची में गड़बड़ी और हेरफेर को लेकर एक बड़ा खुलासा करने वाले हैं। राज ठाकरे आज चुनाव आयोग की गड़बड़ी का खुलासा मुंबई के रंगशारदा सभागृह में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान करेंगे। शिवसेना (UBT) के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) भी अपने ‘प्रेजेंटेशन’ के साथ मैदान में उतरने जा रही है।
इस कार्यक्रम में EVM मशीन और मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) में हुए कथित घोटालों पर मनसे एक विस्तृत प्रेजेंटेशन पेश करेगी। राज ठाकरे खुद मंच से ‘लाव रे तो व्हिडिओ’ कहकर कुछ वीडियो सबूत भी दिखाने वाले हैं, जिसमें वे आगामी चुनावों में हुई अनियमितताओं और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का पर्दाफाश करेंगे।
राज ने किया राज्य में 96 लाख फर्जी मतदाता बढ़ने का दावा!
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने हाल ही में दावा किया था कि महाराष्ट्र की मतदाता सूची में 96 लाख फर्जी वोटर हैं। उन्होंने कहा कि वह ‘सत्याचा मोर्चा’ का आयोजन इसलिए कर रहे हैं ताकि इस गंभीर मुद्दे को लेकर जनता को जागरूक किया जा सके और उन्हें बताया जा सके कि चुनाव आयोग किस तरह से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर रही है। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, यह मुद्दा आने वाले निकाय चुनावों में एक बड़ा विवाद खड़ा कर सकता है।
You may also like
 - Mokama Election: मोकामा में दुलारचंद यादव के मर्डर के बाद उबली सियासत, कभी लालू का था खास करीबी
 - रोजानाˈ 2 कप चकोतरा का करे सेवन और सिर्फ 14 दिन में पाएं फ्लैट टमी, ये अद्भुत परिणाम देता है जरूर अपनाएँ﹒
 - उपराज्यपाल सिन्हा ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
 - इतिहास के पन्नों में 01 नवंबर : भारत में राज्यों के गठन और पुनर्गठन का ऐतिहासिक दिन
 - होटलˈ के कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई﹒




