
हरिद्वार । धर्मनगरी हरिद्वार में बढ़ती गौकशी की घटनाओं के बीच ज्वालापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में गौमांस और गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने गौकशी के मामलों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने संदिग्ध वाहनाें का संघन चैंकिंग अभियान चलाया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि सराय रोड पर उज्ज्वल आईटीआई के पास एक व्यक्ति सफेद रंग की इको स्पोर्ट कार में गौमांस भरकर लाया है।
सूचना पर जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तभी उक्त व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी में कार से 110 किलो ग्राम गौमांस व उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम रिफाकत पुत्र आबाद निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रुड़की बताया। आरोपित ने बताया कि उसने धनपुरा गांव के जंगलों में गौकशी की थी, जिसको बेचने के लिए वह ज्वालापुर लाया था। आरोपित का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है।
You may also like
मां भारती की धरती पर जन्म लेने वालों के मूल में भारतीयता : विजय सिन्हा
झारखंड : लड़की का धर्म-नाम बदलकर किया निकाह, भाजपा बोली- 'लव जिहाद का मामला, कार्रवाई हो'
Tahawwur Rana's Remand Extended : तहव्वुर राणा की रिमांड 12 दिन के लिए बढ़ाई गई, कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में हुई पेशी
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक की वृद्धाश्रम में हुई मौत, देखने तक नहीं आए बेटा बेटी, लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार ⤙
दोस्तों संग ऋषिकेश नहाने गया हिसार का युवक गंगा में बहा