
भिंड : जिले में मंगलवार सुबह एक हाइवे पर एक कैंटर-ट्रक और 2 मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. यह घटना फूप थाना इलाके के भिंड-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुलिया के पास हुई. फूप थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि टेढ़ी पुलिया के पास ट्रक और मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक महिला और एक बच्ची समेत 5 लोगों की मौत हो गई. पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और घटना की जांच जारी है. उधर, प्रदेश के पन्ना जिले में भी मंगलवार सुबह एक तेज़ रफ़्तार प्राइवेट बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो नाबालिग भाई-बहन और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि पीड़ित मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने गाँव गहरा कुंजवन लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई.
उन्होंने बताया कि तेज़ रफ़्तार पर्यटक बस ने सुबह लगभग 8 बजे अजयगढ़ बाईपास के पास मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान लालकरण (22) और उनकी दो बहनों अंजलि (17) और अनारकली (12) के रूप में हुई है. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
You may also like
स़ड़क हादसे में बसिया अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू की मौत
लड़कों के बीच ऐसा दौड़ा छोटा बच्चा, लोगों ने जीतने वालों को नहीं देखा, हारकर भी जीत लिया दिल, Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी
Happy Maha Navami 2025 Wishes: इन बेहतरीन संदेशों के जरिए प्रियजनों को भेजें महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मिर्ची झोंककर परिवार को पीटा, थाने पहुंचे तो वहां भी… सब-इंस्पेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
क्या यूपी में महिला ने ज़मानत मिलने के बाद डांस किया? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई