Next Story
Newszop

हल्द्वानी के गांव में निकलेगी मोबाइल फ्लैश लाइट टार्च रैली

Send Push
image

हल्द्वानी । अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 25 दिन पूरे हो चुके। लेकिन बागजाला गांव में भूमि के मालिकाना अधिकार, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव का अधिकार बहाल करने समेत आठ सूत्रीय मांगों पर लालकुआं विधायक और भाजपा की राज्य सरकार, द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

आक्रोशित होकर ग्रामीणों द्वारा धरना स्थल पर सर्वसम्मति से तय किया गया कि कल 12 सितम्बर शुक्रवार को सायं काल 6 बजे से मोबाइल फ्लैश लाइट टार्च रैली निकाली जाएगी। यह रैली को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन स्थल से शुरू होकर पूरे गांव में जायेगी।

25वें दिन के धरने में मुख्यतः आनन्द सिंह नेगी, डा उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, डा कैलाश पाण्डेय, विमला देवी, हेमा देवी, गोपाल सिंह बिष्ट, हरि गिरी, मो परवेज, मीना भट्ट, किरन प्रजापति, दीवान सिंह बर्गली, एम एस मलिक, नसीर, राजदा, चन्दन सिंह मटियाली, दुर्गा मटियाली, मधु बिष्ट, पुष्पा, सरोज, यश आर्य, पार्वती, दिनेश चन्द्र, भोला सिंह, भगवती गोस्वामी, प्रकाश राम, इदरीस, वहाब, मुस्कान, कल्लू, मुन्नी देवी, दीपिका, कमल देवी, फरहा, मारूफ अली, मिथिलेश आदि बैठे ।

Loving Newspoint? Download the app now