धर्मशाला । तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने परम पावन पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक प्रकट किया है। धर्मगुरु ने भारत के अपोस्टोलिक नन्सियो लियोपोल्डो गिरेली को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक जताते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
उन्होंने लिखा कि वे अपने आध्यात्मिक भाइयों, बहनों और दुनिया भर में अपने अनुयायियों के लिए प्रार्थना और संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि परम पावन पोप फ्रांसिस ने खुद को दूसरों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। अपने कार्यों से वह लगातार यह प्रकट करते रहे कि कैसे एक सरल, लेकिन सार्थक जीवन जिया जाए। हम उन्हें जो सबसे अच्छी श्रद्धांजलि दे सकते हैं, वह है एक स्नेही व्यक्ति बनना है। इसके अलावा जहां भी और जिस भी तरह से हम दूसरे की सेवा कर सकते हैं। परम पावन ने अपने पत्र को अपनी प्रार्थनाओं के साथ समाप्त करते हुए महान आत्मा की शांति की कामना की है।
You may also like
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अजमीना ने पिता को किया याद, बोलीं- पापा के लिए खेल रही हूं
बलरामपुर : वाड्रफनगर एसडीएम की निजी कार गढ्ढे में जा गिरी, सभी सुरक्षित
सोनीपत में रोहणा गांव में युवक की गोली मारकर हत्या, पांच पर केस दर्ज
यमुनानगर: केंद्र सरकार का वित्त अधिनियम बिल पेंशनभोगियों पर बड़ा हमला: जोत सिंह
कटनी : स्कूली शिक्षक वीडियो कांड, शिक्षक ने बच्चों काे शराब नहीं स्प्राइट पिलाई थी