
मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई के पवई क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह बेस्ट की एक बस ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचल दिया। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे का नजदीकी अस्पताल में इलाज हो रहा है। घटना की छानबीन पवई पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अंधेरी के एमआईडीसी इलाके में रहने वाले दो युवक मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा गणपति का दर्शन करने गए थे। यह दोनों युवक लालबाग के राजा का दर्शन कर आज सुबह मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जब अचानक पवई में बेस्ट बस ने जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड स्थित भवानी पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की बस के टायर के नीचे आ जाने से मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतक युवक की पहचान देवांश पटेल (22) और घायल युवक की पहचान स्वप्निल विश्वकर्मा (22) के रुप में की गई है। देवांश पटेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, सूरज कहाँ निकलता है?
Jaipur: दो स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सर्च ऑपरेशन शुरू
ट्रंप के साथ मीटिंग में भारतीय मूल के पांच टेक लीडर, बैठक में नहीं दिखे एलन मस्क
पिकअप वाहन से 9 मवेशी बरामद, 4 पशु तस्कर गिरफ्तार
Apple 2025 : लॉन्च से एक साल पहले iPhone 17 Pro की धूम, जानिए क्या कुछ होगा खास