
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के इन्टीलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट (आईपीआर) यानी बौद्धिक संपदा सेल द्वारा मंगलवार को एक ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन जैव प्रौद्योगिकी विभाग भीमताल परिसर की समन्वयक प्रो. वीना पांडे ने किया।
विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार संगोष्ठी के मुख्य वक्ता यूकोस्ट देहरादून के आईपीआर सेल के वैज्ञानिक डॉ. हिमांशु गोयल ने “आईपीआर की मूल बातें: अपने नवाचारों की रक्षा करना” विषय पर राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े लगभग 180 प्रतिभागियों को संबोधित किया। डॉ. गोयल ने बौद्धिक संपदा संरक्षण के मूल सिद्धांतों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और नवाचारों के संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। संगोष्ठी के सफल आयोजन पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत, परिसर निदेशक प्रो. एलके सिंह, जैव प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष प्रो. तपन नैलवाल तथा विभाग के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
You may also like
आयुष मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ फोरम में पारंपरिक औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को किया मजबूत
Women's World Cup 2025: बारिश की वजह से रद्द हुआ श्रीलंका और न्यूजीलैंड का मुकाबला, भारतीय टीम को मिल गया फायदा
कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में सीबीआई ने मारा छापा, अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी मामले में तीन गिरफ्तार
प्रेमिका की शादी की खबर से टूटा दिल, मां की आंखों के सामने पानी की टंकी से कूदकर खत्म की जिंदगी!
मप्रः कच्चे माल एवं तैयार औषधियों का बैचवार परीक्षण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश